LATEST NEWS

महिला सिपाही के साथ थानेदार ने किया गंदा काम,ट्रेन से उतरी तो कार में बिठाया फिर कर दिया खेला,SSP साहेब भी जान गए तो अब हुआ नया कांड

मुजफ्फरपुर के हत्था थाने में महिला सिपाही से बैड टच मामले में थानेदार को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी की जांच में दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई हुई।

महिला सिपाही के साथ थानेदार ने किया गंदा काम,ट्रेन से उतरी तो कार में बिठाया फिर कर दिया खेला,SSP साहेब भी जान गए तो अब हुआ नया कांड
Bihar Police,- फोटो : social media

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के हत्था थाना में महिला सिपाही के साथ बैड टच की गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें थानेदार शशि रंजन कुमार को एसएसपी सुशील कुमार ने निलंबित कर दिया है। महिला सिपाही की शिकायत के बाद इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई थी, जिसने थानेदार को दोषी पाया।

जांच के बाद थानेदार निलंबित

हत्था थाने में तैनात महिला सिपाही ने अपने थानेदार शशि रंजन कुमार पर बैड टच करने का आरोप लगाया। इस मामले में एसएसपी सुशील कुमार ने ग्रामीण एसपी विद्या सागर की अगुवाई में जांच टीम का गठन किया, जिसमें महिला डीएसपी सीमा देवी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह को शामिल किया गया। जांच के बाद, थानेदार को दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

पूरा मामला

महिला सिपाही के अनुसार, जब वह छुट्टी से लौट रही थी और सकरा स्टेशन पर उतरी तो थानेदार शशि रंजन कुमार उसे लेने के लिए अपनी निजी कार से पहुंचे। महिला का आरोप है कि कार में बिठाने के बाद, थानेदार ने बैड टच करना शुरू कर दिया। महिला सिपाही इससे आहत होकर कार से उतर गई और पैदल ही थाने की ओर बढ़ गई। थानेदार अपनी कार से उसे मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन महिला सिपाही ने कार में वापस बैठने से इनकार कर दिया।

ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों की पुष्टि

जांच के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने घटना स्थल के ग्रामीणों से पूछताछ की, जिन्होंने इस घटना की पुष्टि की। थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने भी बताया कि थानेदार शशि रंजन कार से महिला सिपाही के पीछे-पीछे चल रहे थे, जबकि वह पैदल थाने पहुंची। इस घटना की पूरी जांच के बाद एसएसपी सुशील कुमार ने थानेदार को निलंबित कर दिया।

Editor's Picks