Bihar News:मुजफ्फरपुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान लहराया फिलिस्तीन का झंडा, डमी हथियार भी दिखे ,पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र से मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है....

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र से मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कुछ युवकों को फिलिस्तीन का झंडा लहराते और डमी हथियारों के साथ मार्च करते हुए देखा गया। यह वाकया हैदरे अखाड़ा की ओर से निकाले गए जुलूस का बताया जा रहा है, जो मस्जिद टोला से निकलकर पुरानी पेठिया कर्बला की ओर जा रहा था।
इस वायरल वीडियो ने स्थानीय प्रशासन की नींद उड़ा दी है। सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है, क्योंकि यह मामला सीधे-सीधे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल से जुड़ा हुआ है। डमी हथियारों की नुमाइश को लेकर भी कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है। एडिशनल एसपी को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है कि वे वीडियो में शामिल युवकों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई करें। फिलहाल यह भी देखा जा रहा है कि झंडा जानबूझकर लहराया गया या फिर यह किसी प्रकार की ‘प्रायोजित शरारत’ थी।
पुलिस की प्राथमिक जांच में इस बात पर भी फोकस किया जा रहा है कि डमी हथियार लेकर चलना धारा 107/116 और आर्म्स एक्ट की परिधि में आता है या नहीं। इसके अलावा, फिलिस्तीन जैसे संवेदनशील मुद्दे को धार्मिक जुलूसों में शामिल करना सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने की साजिश भी मानी जा सकती है।
सूत्रों की मानें तो प्रशासन फिलहाल शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और खुफिया यूनिट के जरिए इस पूरे घटनाक्रम की गहराई से छानबीन कर रहा है। अगर किसी भी प्रकार की पूर्व नियोजित उकसावे की भूमिका पाई जाती है तो एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी भी संभव है।
अब देखना यह है कि फिलिस्तीन के झंडे का यह 'जलवा' मजहबी जोश था या कोई सुनियोजित पॉलिटिकल इशारा? पुलिस की रिपोर्ट और कार्रवाई से तस्वीर साफ होगी।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा