Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने टोटो चालक की जमकर की पिटाई, अस्पताल में चल रहा है इलाज, ऑटो चालकों ने खूब काटा बवाल

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने टोटो चालक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.....पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने टोटो चालक की जमकर की पिटाई,
टोटो चालक की पिटाई - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस पर एक बार फिर से एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है। मामला जिला के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां सवारी लेकर जा रहे एक टोटो चालक को ओवर टेक करने पर थाने पर ले जाकर चालक की जम कर पिटाई किया गया और फिर उसके बाद उसके पैर भी तोड़ दी गई है। गंभीर हालत में टोटो चालक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में पहुंचे घायल चालक के परिजन और ऑटो चालक यूनियन ने आक्रोश व्यक्त किया है और दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। नहीं होने पर इस मामले में आंदोलन की चेतावनी भी दी है। घायल ऑटो चालक की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी मोहल्ले के निवासी 20 वर्षीय डब्लू कुमार के रूप में हुई है।

घायल ऑटो चालक डब्लू कुमार ने बताया कि आज कलमबाग रोड से एक पैसेंजर लेकर भगवानपुर जा रहा था। इसी दौरान में काजी मोहम्मदपुर थाना के छाता चौक के पर में बाइक सवार पुलिस कर्मी की बाइक ओवर टेक हो गई। जिसके बाद तीनों पुलिस कर्मी ने मुझे खदेड़कर पकड़ा और फिर थाने में लेने आ गए। इस दौरान मेरी पिटाई की गई जिसके कारण से मेरा पैर टूट गया और शरीर पर कई गहरे चोट लगे है। जिसके बाद सभी मुझे लेकर सदर अस्पताल में आ गए फिर छोड़कर चले गए। जिसके बाद तब मेरे किसी परिजन ने मुझे पहचान लिया और फिर परिजन को जानकारी दी। मुझे बेवजह पिटाई क्यों किया गया अगर नियम टूटा है तो जुर्माना किया जा सकता है।

कहा की पुलिस के द्वारा पिटाई कर पैर तोड़ दिए गए हैं। मुझे न्याय मिलना चाहिए। घटना को लेकर के ऑटो चालक संघ ने आक्रोश जताया है और कहा है कि जिस तरह से पुलिसिया कार्रवाई किया गया है। यह दु:खद है। इसकी जितनी भी भर्त्सना किया जाए, वह कम है। अगर चालक ने गलती किया है तो उसको नियम के पालन नहीं करने के लिए जुर्माना किया जा सकता था। पूरे मामले में सिटी एसपी कोटा किरण ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। बताया गया है कि थाने में ले जाकर के पिटाई करने की बात कही गई है। चालक घायल हुआ है इलाज चल रहा है मामले की जांच करवाई जा रही है दोनों का बयान लिया जायेगा दोषी पाया जाने पर दोषी के खिलाफ में करवाई की जाएगी। थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जाएगा।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट