Bihar News : मुजफ्फरपुर में लोन ने छीन ली चार जिंदगियां, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, कई माइक्रो फाईनेंस कंपनियों के दफ्तर में की छापेमारी, मचा हड़कंप

Bihar News : मुजफ्फरपुर में चार लोगों के सुसाइड के बाद पुलिस हरकत में आई है. घटना के बाद पुलिस ने कई माइक्रो फाईनेंस कंपनियों में छापेमारी की. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया...पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में लोन ने छीन ली चार जिंदगियां, पुल
माइक्रो फाईनेंस कम्पनियों पर छापेमारी - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के नवलपुर मिश्रौलिया गांव के वार्ड संख्या चार में अमरनाथ राम ने अपने पांच बच्चों के साथ सुसाइड करने की कोशिश की थी। गनीमत रही की दो मासूम बच्चों की जान बच गई। जबकि अमरनाथ राम अपने तीन बेटियों समेत अपनी जान गंवा दी। 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय सकरा थाने के पुलिस के साथ डीसीपी ईस्ट टू मनोज कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, डीआईजी जयंत कांत समेत तमाम पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। 

मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जब आसपास के लोगों से बात की तो यह बातें निकलकर सामने आई कि मृतक अमरनाथ राम निजी फाइनेंस कंपनी से लोन ले रखा था और फाइनेंस कंपनी के कर्मी लगातार लोन रिकवरी को लेकर अमरनाथ राम पर दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं लोगों का कहना था कि निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी जब भी अमरनाथ राम के घर पर पहुंचते थे तो उसे काफी बुरा भला भी कहते थे। उसी प्रताड़ना से तंग आकर अमरनाथ राम ने अपने पांचो बच्चों को फंदे से झुलाने के बाद खुद फंदे से लटक गया। उस घटना में अमरनाथ राम और उनकी तीन मासूम बेटियों की मौत हो गई। जबकि दो मासूम बेटे किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से बच निकले। 

वही मामले की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर निजी फाइनेंस कंपनी के खिलाफ एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व सिटी एसपी कोटा कुमार किरण के द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सिटी एसपी कोटा कुमार किरण डीसीपी ईस्ट टू मनोज कुमार सिंह और सकरा थाना की पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र के कई निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर पहुंच कर फाइनेंस कंपनी के काम करने के तरीकों की जांच की है। इस कारवाई के बाद निजी फाइनेंस कंपनी के बीच हड़कंप मच गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट