Muzaffarpur road accident: मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर!दर्दनाक सड़क हादसे में स्कार्पियो सवार की मौत
Muzaffarpur road accident: मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र में गोपालपुर पुल के पास तेज रफ्तार पिकअप और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो चालक बबलू राउत की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Muzaffarpur road accident: मुजफ्फरपुर में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना देखने को मिलती है। वहीं ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां हथौड़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर पुल के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने एक स्कार्पियो को जबरदस्त टक्कर मार दिया। वही घटना के बाद स्कॉर्पियो और पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं घटना में स्कार्पियो सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद सूचना पर पहुंची हथौड़ी थाना की पुलिस ने घायल स्कॉर्पियो चालक को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच भेज दिया। जहां ईलाज के दौरान स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई है। मामले में हथौड़ी थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोपालपुर पुल के समीप दो वाहनों में टक्कर होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल स्कार्पियो चालक को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भेजा गया, जहां इलाज के दौरान स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के हनुमान नगर का निवासी बबलू राउत के रूप में हुई है। वहीं पिकअप और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
मुजफ्फरपुर की मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट