MuzaffarPur School Bus Accident: मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों पर रफ्तार का कहर, बेकाबू बस पलटी, कई छात्र घायल

MuzaffarPur School Bus Accident: मुजफ्फरपुर में स्कूल बस पलटने से कई छात्र घायल हो गए। बस में 35 बच्चे सवार थे, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई है।...

MuzaffarPur School Bus Accident
स्कूली बच्चों पर रफ्तार का कहर- फोटो : Reporter

MuzaffarPur School Bus Accident: मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ बच्चों को स्कूल ले जा रही एक बस पलट गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया।

यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार नवादा मन के पास NH27 पर हुई। आज सुबह, एक निजी स्कूल, चंद्रशील विद्यालय की बस 35 बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कई बच्चे घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मोतीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बस से निकालकर इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीएसपी वेस्ट ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र में 35 बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस के पलटने की सूचना मिली है। मोतीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर बस में सवार सभी 35 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बस कैसे पलटी, इसकी जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks