Bihar News : मुजफ्फरपुर एसएसपी का बड़ा एक्शन, नगर थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, कार्य में लापरवाही पर कांटी के दरोगा को किया निलंबित
Bihar News : मुजफ्फरपुर में एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा की कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. एसएसपी ने नगर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर और एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.....
MUZAFFARPUR : जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और पुलिसिंग में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कांतेश कुमार मिश्रा ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही और कानूनी जटिलताओं के मद्देनजर एक थाना प्रभारी सहित दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। इस बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करते हुए लाइन हाजिर (लाइन क्लोज) कर दिया गया है। गौरतलब है कि अंजनी कुमार सिंह को महज एक सप्ताह पहले ही नगर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि, कुछ कानूनी मामलों और तकनीकी कारणों से उनकी कार्यशैली पर सवाल उठे, जिसके बाद एसएसपी ने त्वरित निर्णय लेते हुए उन्हें थाने से हटाकर पुलिस लाइन वापस भेज दिया है।
इसी क्रम में एसएसपी ने कांटी थाने में पदस्थापित एक दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया है। कार्य में घोर लापरवाही बरतने और विभागीय निर्देशों की अनदेखी करने के आरोप में उक्त दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि जिले में तैनात किसी भी रैंक के पुलिस अधिकारी द्वारा अनुशासनहीनता या शिथिलता को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस विभाग की छवि को बेहतर बनाने और आम जनता को न्याय दिलाने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर थाना प्रभारी को कुछ कानूनी प्रक्रियाओं के कारण लाइन क्लोज किया गया है, जबकि कांटी के दरोगा पर कार्य में लापरवाही के पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद निलंबन की गाज गिरी है। एसएसपी के इस कड़े रुख से थानों में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के बीच भी हड़कंप की स्थिति है।
एसएसपी ने मुजफ्फरपुर पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि ड्यूटी में कोताही और भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति जारी रहेगी। आने वाले दिनों में एसएसपी की रडार पर अन्य थानों के वैसे पुलिसकर्मी भी हो सकते हैं जिनकी कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं है, जिससे जिले में पुलिसिंग व्यवस्था के और सख्त होने की उम्मीद है।
मणिभूषण की रिपोर्ट