Bihar Road Accident: मातम में बदलीं नए साल की खुशियां, मुजफ्फरपुर में बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत
Bihar Road Accident: नए साल के आगमन से पहले जहां हर ओर जश्न और उल्लास का माहौल था, वहीं मुजफ्फरपुर में यह खुशी दो परिवारों के लिए गहरे मातम में तब्दील हो गई। ...
Bihar Road Accident: नए साल के आगमन से पहले जहां हर ओर जश्न और उल्लास का माहौल था, वहीं मुजफ्फरपुर में यह खुशी दो परिवारों के लिए गहरे मातम में तब्दील हो गई। देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, घरों में चीत्कार और आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरसही चौक के पास का है। बताया जा रहा है कि देर रात तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर जुट गए।
सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर कर दिया है।
सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बाइक डिवाइडर से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर निवासी ऋषभ कुमार और साहेबगंज थाना क्षेत्र के शशि रंजन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दुर्घटना के वक्त बाइक की रफ्तार कितनी थी और चालक ने हेलमेट पहना था या नहीं।
इधर, दोनों युवकों की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, परिवार में मातम छा गया। नए साल की खुशियां पल भर में बुझ गईं और घरों में सन्नाटा पसर गया। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-मनी भूषण शर्मा