NH-28 पर हाई अलर्ट: पलटा गैस टैंकर, धमाके की आशंका के चलते 2 KM का इलाका सील

मुजफ्फरपुर मोतिहारी NH-28 पर मोतीपुर के पास नरियार में शनिवार को LGP गैस का टैंकर डिवाइडर से टकरा गया और इसके बाद गाड़ी पलट गई, प्रशासन ने बिना समय गंवाए टैंकर के आसपास के करीब दो किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह सील कर दिया

NH-28 पर हाई अलर्ट: पलटा गैस टैंकर, धमाके की आशंका के चलते 2
NH-28 पर हाई अलर्ट: पलटा गैस टैंकर, धमाके की आशंका के चलते 2 KM का इलाका सील- फोटो : NEWS 4 NATION

मुजफ्फरपुर-मोतिहारी नेशनल हाईवे (NH-28) पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मोतीपुर के नरियार के पास एक LPG गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता (visibility) काफी कम थी, जिसके चलते चालक को डिवाइडर का अंदाजा नहीं लगा और यह दुर्घटना हो गई। टैंकर मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की ओर जा रहा था।


गैस रिसाव के डर से 2 किलोमीटर का इलाका सील

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टैंकर में भारी मात्रा में एलपीजी होने के कारण गैस लीक होने का बड़ा खतरा मंडरा रहा था। खतरे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बिना समय गंवाए टैंकर के आसपास के करीब दो किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह सील कर दिया। सुरक्षा कारणों से इस पूरे इलाके में वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगा दी गई ताकि किसी भी संभावित बड़े हादसे को टाला जा सके।

गांव की सड़कों से निकाला गया ट्रैफिक, भारी जाम से राहत

ट्रैफिक बंद होने के कारण एनएच पर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई और स्थानीय लोगों की मदद ली गई। छोटे वाहनों और राहगीरों को मुख्य सड़क के बजाय गांव की लिंक सड़कों की ओर मोड़ दिया गया। प्रशासन की इस सक्रियता और ग्रामीणों के सहयोग से नेशनल हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति पैदा नहीं हुई और लोगों को वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य की ओर भेजा गया।