Bihar News:सीएम नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर दौरा आज, कई योजनाओं का शिलान्यास, सुरक्षा चाक-चौबंद
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं, जहां वे जिले में विकास से जुड़ी कई अहम योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।...

Bihar News:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं, जहां वे जिले में विकास से जुड़ी कई अहम योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने रातों-रात तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 9:45 बजे पटना स्थित अपने सरकारी आवास से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां पहुंचने के बाद वे 11 बजे सबसे पहले भगवानपुर जाएंगे, जहां वे योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की है। शहर के प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग और ट्रैफिक रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, सीएम के आगमन पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से जिले में कई विकास परियोजनाओं को नई गति मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा