Bihar News:नीतीश का विकास धमाका,मुजफ्फरपुर को मिले 650 करोड़ की सौगात, 7 मेगा प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

Bihar News:सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे, तो पूरे शहर की निगाहें भगवानपुर चौक पर टिकी थीं, जहां से उन्होंने एक साथ 650 करोड़ रुपये से अधिक की 7 बड़ी परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास कर विकास की नई इबारत लिख दी।...

Nitish s development blast
मुजफ्फरपुर को मिले 650 करोड़ की सौगात- फोटो : reporter

Bihar News:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बिहार के विकास के रोडमैप पर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। आज जब सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे, तो पूरे शहर की निगाहें भगवानपुर चौक पर टिकी थीं, जहां से उन्होंने एक साथ 650 करोड़ रुपये से अधिक की 7 बड़ी परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास कर विकास की नई इबारत लिख दी।

ये वे योजनाएं थीं, जिनकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी और आज उन्होंने अपने वादे को अमलीजामा पहनाकर विरोधियों को करारा जवाब दिया।

इस मौके पर सीएम ने शिवहर-मीनापुर-कांटी मार्ग पर 74.18 करोड़ की लागत से 9.70 किमी सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य की शुरुआत की। इसके साथ ही चांदनी चौक से बखरी तक 89.77 करोड़ की लागत से 7.65 किमी सड़क का चौड़ीकरण और रामदयालु तक सिक्स लेन सड़क के निर्माण का भी शिलान्यास किया, जिसकी लागत 44.76 करोड़ रुपये है।

मुजफ्फरपुरवासियों के लिए सबसे बड़ी सौगात रही मारीपुर में बनने वाला ROB (रेल ओवर ब्रिज), जिसकी लागत 167.68 करोड़ रुपये होगी। वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा कर नीतीश ने साबित कर दिया कि वे केवल घोषणाओं के नेता नहीं, बल्कि क्रियान्वयन के प्रतीक हैं।

इसके अलावा सिपाहपुर जेल चौक से पूसा रोड तक 120.93 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, शिवहर-मीनापुर-कांटी रोड के 20.43 किमी से 29.80 किमी हिस्से का 52.56 करोड़ रुपये से चौड़ीकरण और गायघाट के मधुरपट्टी में 24.28 करोड़ की लागत से बड़े पुल का निर्माण भी शामिल रहा।

शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री पताही टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं का फीडबैक भी लिया। फिर वे कपरपुरा पहुंचे और निर्माणाधीन ROB का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इस कार्यक्रम के जरिए नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी उन्होंने विकास के पिच पर शुरू कर दी है। उनके इस दौरे ने न केवल विपक्ष की नींद उड़ाई है, बल्कि जनता के बीच यह संदेश भी गया है कि बिहार की विकासगाथा अभी बाकी है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा