News4nation की खबर का असर, डीएम ने DTO को FIR कराने का दिया आदेश
Bihar news - वाहन चालकों से पैसे वसूली करनेवाले एमवीआई के खिलाफ न्यूज4नेशन की खबर के बाद डीएम ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.

N4N Desk -: बिहार परिवहन विभाग में शिष्टचार में तब्दील हो चुके भ्रष्टचार की हरी कथा हरी कथा अनंता के खिलाफ News4nation की मुहीम का बड़ा असर हुआ है. दरअसल न्यूज़ फॉर नेशन की टीम को मुजफ्फरपुर परिवहन विभाग में तैनात नवनियुक्त एमवीआई (MVI) पंकज कुमार के वाहन के ड्राइवर रामबाबू और एक सिपाही को जिसकी पहचान नुनु सिंह के तौर पर होती है जो मुजफ्फरपुर जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत हैं, को एमवीआई के स्कार्पियों संग मोतीपुर और पानापुर के बीच उगाही करते रंगे हाथ पकड़ा बल्कि बाकायदा इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी संकलित किया.
इस बावर्दी उगाही और ड्राइवर की रंगदारी के वीडियों के बाबत न केवल हमने DTO मुजफ्फरपुर से संपर्क साधा पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वही MVI पंकज कुमार से जब उनके वहां के ड्राइवर और बावर्दी सिपाही के द्वारा बस स्टाफ से उगाही के बाबत पूछ तो उनका जवाब रहा कि इस वाहन पर कई लोग सवारी करते हैं, मैं नहीं था.
सभी पक्षों से जवाब सवाल करने के बाद News4nation ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस पूरे प्रकरण का माय सुबूत वीडियो प्रसारित किया है.
खबर के बाद मचा हंगामा
मुजफ्फरपुर परिवहन विभाग में शिष्टचार में तब्दील हो चुके भ्रष्टचार को न्यूज़ फॉर नेशन द्वारा मय सुबूत प्रसारित करते ही हंगामा मचा गया और अब इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरपुर के डीएम ने DTO को FIR दर्ज कराने का न केवल आदेश दिया है
रिपोर्ट - कुलदीप भारद्वाज