LATEST NEWS

Holi News 2025 : होली और जुमे को लेकर अलग अलग जिलों में पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील

Holi News 2025 : होली और जुमे को लेकर अलग अलग जिलों में पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की.....पढ़िए आगे

Holi News 2025 : होली और जुमे को लेकर अलग अलग जिलों में पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - फोटो : social media

MUZAFFARPUR : होली की पूर्व संध्या पर आज मुजफ्फरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण एसपी विद्यासागर और एसडीएम पूर्वी अमित कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान एडिशनल एसपी शहियार अख्तर के साथ कई थाना के थाना अध्यक्ष के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। इस दौरान जिले के कटरा जजुआर औराई क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। बता दें कि कल एक तरफ जहां होली का पर्व मनाया जाना है तो दूसरी तरफ जुम्मे का नमाज अदा होगा। एक साथ दोनों पर्व को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों से अपील किया है कि वह शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से अपना अपना पर्व मनाए। साथ ही वैसे हुड़दंगी और पर्व के दौरान खलल डालने वाले लोगों को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है अगर पर्व के दौरान किसी प्रकार का खलल डालने की कोशिश की गई तो किसी भी कीमत में आप बक्शे नहीं जाएंगे। वही सोशल मीडिया को लेकर भी जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।

वहीँ भागलपुर जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराए जाने को लेकर भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और सीनियर एसपी हृदयकांत के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च भागलपुर स्टेशन चौक से प्रारंभ हुआ जो तातारपुर चौक, परबत्ती चौक, साहेबगंज चौक, नाथनगर चौक, विश्वविद्यालय चौक, सराय चौक, नयाबाजार चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुँच कर संपन्न हुआ। इस दौरान अधिकारीयों ने शांति पूर्ण होली संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा  पुख्ता इंतजाम किये जाने का दावा करते हुए आम लोगों से खुशहाल वातावरण में होली मनाने की अपील की गयी। 

 

उधर बेगूसराय में होली और रमजान होने को लेकर जिलेभर में पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। बेगूसराय और खगड़िया एवं समस्तीपुर बॉर्डर पर पुलिस की काफी तैनाती की गई है। वही सड़कों पर फ्लैग मार्च में शामिल बेगूसराय के एसडीओ सदर डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। इस फ्लैग मार्च कर शांति और सद्भाव का संदेश पुलिस के द्वारा दिया गया। दरअसल, रंगों के त्यौहार होली का पर्व इस बार रमजान की जुमा के दिन पड़ रहा है। लिहाजा कौमी एकता और शांति व्यवस्था में कोई खलल न हो और असामाजिक तत्वों की करतूत के कारण कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद होकर चौकसी में जुटी है। इस सदर डीएसपी सुबोध कुमार नाम कहा है कि होली और रमजान के पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। इसलिए फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों और हुड़दंग करने वालों को आगाह किया जा रहा है। क्योंकि अगर ये किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना करने का प्रयास करते हैं। तो तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बल द्वारा फौरन कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सदर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा है कि पहले ही शांति समिति की बैठक कर प्रशासन पूरी तैयारी हो चुका है। बताया जा रहा है कि रमजान और होली के साथ ईद का पर्व भी शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जा सकें। इसके लिए पुलिस प्रशासन कड़ी निगरानी में जुटा है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि सभी थाना अध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि अपने दलबल के साथ शहर में पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। और हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए जिला वासियों से अपील भी की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि खासकर सोशल मीडिया पर पहनी नजर पुलिस की रहेगी।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण, भागलपुर से बालमुकुन्द और बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Editor's Picks