Bihar News: सीएसपी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बाइक और खोखा के साथ दो नकाबपोश बदमाश गिरफ्तार

Bihar News: मुजफ्फरपुर के नेकनामा चौक स्थित एसबीआई के सीएसपी पर 18 मई को हुई सनसनीखेज लूटकांड में मंगलवार को सिवाईपट्टी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

Bihar News: सीएसपी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बाइक और
सीएसपी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा- फोटो : reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर के नेकनामा चौक स्थित एसबीआई के सीएसपी पर 18 मई को हुई सनसनीखेज लूटकांड में मंगलवार को सिवाईपट्टी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने इस मामले के दो आरोपितों  रत्नेश कुमार (चतुरसी गाँव) व अप्पू कुमार (टेंगरारी टोला, धपहर गाँव निवासी) — को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटपाट में प्रयुक्त होंडा बाइक और एक खोखा बरामद किया गया है। दोनों को कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

थाना अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि इस कांड में अभी भी दो आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मौके पर मिले साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपितों तक पहुँचना संभव बनाया।

पांच वाकया की याद दिलाता यह मामला उस समय दर्ज हुआ था जब नकाबपोश तीन बदमाश होंडा बाइक पर सवार होकर सीएसपी में दाखिल हुए। काउंटर पर संस्थान संचालक मनोज कुमार की जगह उनकी पत्नी रेनु कुमारी मौजूद थीं। बदमाशों ने पिस्टल तानकर कैश की मांग की, परंतु रेनु ने बताया कि काउंटर में नकद नहीं है। इसके बाद सुनामी-सी दबंगई में बदमाशों ने धमकी दी और पिस्टल से छत पर गोली भी चली — गोली छत में जा लगी। आरोपियों ने कुछ पुराने फटे नोट लेकर भागने की कोशिश की, जिसे सीसीटीवी में दर्ज कर लिया गया।

घटना के बाद सिवाईपट्टी थाना ने तत्क्षण जांच शुरू की और मौके से खोखा व अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए। थाना अध्यक्ष ने कहा, "जब से मैं यहाँ तैनात हुआ हूँ, अपराधियों, शराब कारोबारियों और भूमाफियाओं को यह संदेश दिया गया है कि कानून को चुनौती देंगे तो कड़ी कार्रवाई झेलेंगे।"

स्थानीय लोग इस कार्रवाई से कुछ सुकून महसूस कर रहे हैं, मगर कईयों का कहना है कि अभी भी दो आरोपित सरफिरा घूम रहे हैं — उनकी गिरफ्तारी ही अंतिम कामयाबी मानी जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही शेष आरोपियों को भी पकड़कर कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।

रिपोर्ट-मनी भूषण शर्मा