Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में प्रतिबंधित मांस को लेकर पुलिस ने कई दुकानों में की छापेमारी, कहा-जांच के बाद होगी कार्रवाई

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में प्रतिबंधित मांस को लेकर पु

MUZAFFARPUR : यूपी की तर्ज पर अब मुजफ्फरपुर में प्रतिबंधित जानवरों के मांस की बिक्री किए जाने की सूचना पर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। एक साथ कई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गयी। कई दुकानों से जांच टीम ने मांस का सैंपल लिया है।

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक के पास स्थित कुरैशी गली का है ।जहां से ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस को एक महिला के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था कि उस गली में अवैध रूप से प्रतिबंधित जानवरों की हत्या कर उसके मांस की बिक्री की जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही हरकत में आई जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एक साथ छापेमारी शुरू की। 

छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार और एसडीपीओ नगर 2 की विनीता सिन्हा कर रही थी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी। वही एक साथ इतनी संख्या में पहुंचे पुलिस को देख इलाके में कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जिसके बाद पूरे इलाके में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान वहां के कई दुकानों से मास के सैंपल को जांच के लिए जप्त किया है।  

वहीं पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ टाउन टू विनीत सिन्हा ने बताया की आज ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस को एक महिला के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें बताया गया था कि कुछ लोगों के द्वारा कुरैशी गली में अवैध रूप से प्रतिबंधित जानवरों की हत्या कर उसके मांस को बेचा जा रहा है। वही मामले की सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट की निगरानी में उक्त स्थल पर छापेमारी की गई है। जहां से छापेमारी के दौरान कई दुकानों से मांस के सैंपल को जांच के लिए जप्त किया गया है। जांच के दौरान अगर यह बातें सामने आई कि यह मांस प्रतिबंधित जानवरों का है तो फिर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट