Bihar News : शराब तस्करों का अनोखा कारनामा देखकर हैरान रह गयी पुलिस, ट्रक के तहखाने से लाखों की विदेशी शराब किया बरामद, दो को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है। साथ ही ट्रक के मालिक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है की उत्पाद विभाग से बचने के लिए ट्रक में पीछे पानी की बोतल को लोड किया गया था और ट्रक के चालक के केबिन के अंदर बने तहखाना में विदेशी शराब लोड किया गया था। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को वह चकमा देने में कामयाब नहीं हो पाया और खुद ट्रक के साथ पकड़ा गया।
दरअसल उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की एक ट्रक से विदेशी शराब की खेप मुजफ्फरपुर पहुंची है। विभाग को चकमा देने के लिए ट्रक चालक ने ट्रक के पीछे पानी का बोतल लोड कर रखा है। जबकि चालक के केबिन के अंदर बने तहखाना में विदेशी शराब की खेप को लोड किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार दलबल के साथ कांटी थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड के पास पहुंचे और संदेह के आधार पर एक ट्रक की जांच की। जिस ट्रक पर पीछे से पानी की बोतल लोड था। मशक्कत के बाद जब ट्रक के चालक के केबिन के अंदर उत्पाद विभाग की टीम पहुंची और जांच शुरू की तो वहां एक तहखाना दिखा। जब तहखाने को खोला गया तो शराब की खेप को बरामद किया गया। जिसके बाद ट्रक के मालिक जो खुद चालक था और ट्रक के उप चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि वह हाजीपुर के पासवान चौक के पास स्थित इंडस्ट्रियल एरिया से अपने ट्रक पर पानी की बोतलों को लोड किया था और उस से महज कुछ ही दूरी पर एक सुनसान जगह से उसने इस शराब की खेप को लोड किया था। लोड उस शराब की खेप को मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ के पास डिलीवर करना था लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ा गया।
मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड के समीप से एक ट्रक को जप्त किया गया है जिस पर ट्रक के पीछे पानी की बोतल लोड है। वही ट्रक चालक के केबिन के अंदर बने तहखाना से विदेशी शराब को बरामद किया गया है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि जो शराब ट्रक से दरभंगा मोड़ के पास पहुंची थी वह किसको डिलीवर करना था।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट