राजद विधायक के बिगड़े बोल, भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, लाला का नाम लेकर दी खुली चेतावनी, दलितों पर भी बोले तेजस्वी के MLA
हाल ही में राजद विधायक के सामने भूराबाल साफ करो का नारा लगाने के बाद अब एक राजद विधायक ने भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, लाला का नाम लेकर दी खुली चेतावनी दी है.

Bihar News : ए टू जेड की राजनीति का दावा करने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का सियासी मंत्र उनके विधायक भूल गए हैं. स्थिति है कि कैमरे के सामने आकर सवर्ण जातियों का नाम लेकर खुली चुनौती दे रहे हैं. अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए तेजस्वी के ए टू जेड की राजनीति के दावों की बखिया उधेड़ रहे हैं. वह भी ऐसे दौर में जब बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले कुछ सप्ताह के बाद ही होने की उम्मीद है, उसके पहले राजद विधायक धमकाने वाले अंदाज में चेतावनी देते नजर आ रहा हैं. भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, लाला का नाम लेकर दी खुली चेतावनी देने दे बिगड़े बोल का वीडियो राजद विधायक मुन्ना यादव का है.
मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर विधानसभा से निर्वाचित मुन्ना यादव के बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में मुन्ना यादव कह रहे हैं कि अब मिश्रा,सिंह,झा,शर्मा का कोई गुजारा नहीं है. बैकफुट पर रह. वे लालू यादव का नाम लेते हुए कहते हैं कि बिहार में सत्ता की गद्दी पर अब सिर्फ बहुजन ही बैठेगा. इस दौरान उनके बोल-वचन और हाव-भाव सवर्णों को निशाने बनाने वाले और उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के रहे. पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का नाम लेकर भी सवर्णों के खिलाफ आग उगल रहे हैं.
कौन हैं RJD विधायक मुन्ना यादव
राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने राजद के टिकट पर वर्ष 2015 में 80790 वोट लाकर मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. इसके पहले वे वर्ष 2010 के चुनाव में करीब 6 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे. वहीं विधानसभा चुनाव 2020 में मुन्ना यादव ने एक बार फिर राजद के टिकट पर जीत हासिल करने में सफलता पाई. लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके मुन्ना यादव के खिलाफ कुछ मामले भी दर्ज हैं. 2010 में विधानसभा चुनाव के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा था. इस मामले की सुनवाई इसी महीने 17 जुलाई को हुई थी. इसके अलावा भी वे सुर्खियां बटोरते रहे हैं.
'मोहम्मद मुन्ना' बताने से विवाद
रमजान के महीने में मुन्ना यादव का एक बयान वायरल हुआ था. खुद को मुस्लिम हितैषी दिखाने के चक्कर में उन्होंने कहा था लोग उन्हें 'मोहम्मद मुन्ना' समझते हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमान उन्हें अपना मानते हैं. इफ्तार पार्टी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमे लोग कहता है कि हम मुन्ना यादव नहीं , मोहम्मद मुन्ना हैं.