Bihar Election 2025 : जनसंपर्क के दौरान राजद विधायक को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, पूछा-5 साल कहाँ थे आप, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

Bihar Election 2025 : जनसंपर्क के दौरान राजद विधायक को लोगों

MUZAFFARPUR : जनसंपर्क करने के दौरान एक बार फिर राजद विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। विधायक से लोगों ने पूछा की 5 साल कहा थे आप? दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इन दिनों लगातार चुनाव प्रचार जोरों पर है। जहां एक तरफ तमाम राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक द्वारा लगातार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशी भी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं। 

इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान राजद विधायक निरंजन राय गायघाट विधानसभा क्षेत्र के सकरी गांव में जनसंपर्क करने पहुंचे थे। लेकिन जनसंपर्क करने पहुंचे वर्तमान विधायक निरंजन राय को देखकर सकरी गांव के लोग आक्रोशित हो गए और राजद विधायक निरंजन राय से पूछे की पिछले 5 साल से कहा थे जो अभी चुनाव के समय हम लोगों की याद आ गई। 

लोगों द्वारा विधायक जी का विरोध करने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि news 4 nation नहीं करता है। लेकिन वायरल वीडियो में साफ तौर पर आप सुन सकते हैं कि जब लोगों ने विधायक जी से पूछा कि पिछले 5 साल से आप कहां थे तो विधायक जी लोगों से कह रहे हैं की 17 महीने ही मात्रा महागठबंधन की सरकार थी और उसी 17 महीने में जितना काम हुआ उतना काम हमने कर दिया है।

कहा की इस बार हमारे नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी की सरकार बनने वाली है तो जो भी काम बचा हुआ है। उसको पूरा कर दिया जाएगा। इसलिए आप महागठबंधन को वोट दीजिए। लेकिन लोग विधायक जी की बात नहीं माने और अंत में विधायक जी को वहां से बैरंग वापस होना पड़ा। आपको बता दें कि इससे पूर्व में भी कई जगहों पर राजद विधायक निरंजन राय का विधानसभा क्षेत्र के लोगों के द्वारा ही विरोध किया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट