Bihar News : इश्क हो तो ऐसा! बंगाल से चलकर अपने प्रेमी के पास मुजफ्फरपुर पहुंची रूपम, मंदिर में रचाई शादी
Bihar News : बिहार के युवक के इश्क में बंगाल की प्रेमिका मुजफ्फरपुर चली आई. जहाँ उसने मंदिर में शादी रचा ली. अब पुलिस ने भी उसकी शादी को इजाजत दे दी है.....पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : 'प्यार कोई सीमा नहीं जानता'—इस कहावत को बंगाल की एक युवती ने हकीकत में बदल दिया है। पश्चिम बंगाल के दानकुनी की रहने वाली 20 वर्षीय रूपम कुमारी अपने प्यार को पाने के लिए 650 किलोमीटर की दूरी तय कर बंगाल से बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंच गई। दो साल पहले एक रेलवे स्टेशन से शुरू हुई यह प्रेम कहानी अब विवाह के मुकाम तक पहुंच चुकी है।
हावड़ा स्टेशन पर हुई थी पहली मुलाकात
प्रेम कहानी की शुरुआत दो साल पहले हावड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई थी। मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित सोनवर्षा गांव का निवासी बिट्टू कुमार ओडिशा से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान स्टेशन पर रूपम और बिट्टू की नजरें मिलीं और पहली ही नजर में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। जाने से पहले दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किए, जिसके बाद बातों का सिलसिला शुरू हुआ और दो साल तक फोन के जरिए उनका प्यार परवान चढ़ता रहा।
25 दिसंबर को घर से निकली रूपम
फोन पर बढ़ती नजदीकियों के बीच रूपम ने 25 दिसंबर को अपने घर से भागने का फैसला किया। सुबह 11 बजे वह दानकुनी से हावड़ा पहुंची और वहां से ट्रेन पकड़कर सीधे मुजफ्फरपुर आ गई। मुजफ्फरपुर स्टेशन पर बिट्टू पहले से ही उसका इंतजार कर रहा था। दो साल के लंबे अंतराल के बाद यह उनकी दूसरी मुलाकात थी। वहां से दोनों सीधे करजा थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर पहुंचे और हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली।
शादी के बाद समस्तीपुर में बनाया आशियाना
शादी के बाद नवविवाहित जोड़े ने समस्तीपुर में एक किराए का कमरा लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। हालांकि, रूपम के परिजन इस शादी के खिलाफ थे और वे बिट्टू के परिवार पर लगातार दबाव बना रहे थे। विवाद और सुरक्षा के डर से दोनों ने कानूनी मदद लेने का फैसला किया।
थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, परिजनों को पहचानने से इनकार
परिजनों के दबाव के बाद यह प्रेमी जोड़ा मनियारी थाने पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। थाने में युवती के परिजन भी मौजूद थे, लेकिन रूपम ने उन्हें पहचानने से साफ इनकार कर दिया। उसने पुलिस के सामने बयान दिया कि वे दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ रहना चाहते हैं।
पुलिस ने पीआर बॉन्ड भरवाकर दी इजाजत
मामले की गंभीरता और दोनों के बालिग होने की पुष्टि करने के बाद मनियारी थाना पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़े से पीआर बॉन्ड (PR Bond) लिखवाया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक साथ घर जाने की अनुमति दे दी। अब यह अनोखी प्रेम कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मणिभूषण की रिपोर्ट