Bihar News : मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगी शिक्षिका हुई लापता, शिक्षक संघ ने दी चेतावनी- कहा नहीं हुई सकुशल बरामदगी तो होगा आन्दोलन

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बड़ी घटना सामने आई है। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 58 वर्षीय शिक्षिका आशा मिन्ज कल शाम से लापता हैं। वे मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हौली नई तालीम में कार्यरत थीं।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका 1 अगस्त से BLO के रूप में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगी हुई थीं। उनकी ड्यूटी शहर के रेड लाइट एरिया में लगी थी। परिजनों का कहना है कि इस कार्य के कारण वे डिप्रेशन में थीं।
शिक्षिका के परिजनों ने काजी मोहम्मदपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था। इधर, शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही शिक्षिका की बरामदगी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
सिटी एसपी कोटा किरण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है और हर पहलू पर गंभीरता से छानबीन की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट