Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, सात शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब किया बरामद

MUZAFFARPUR : जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव से पूर्व शराब तस्कर शराब का भंडारण करने के प्रयास में लगे हैं तो वहीं मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की इन शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ा प्रहार किया है। इसी कड़ी में अलग अलग थाना क्षेत्र से 7 शराब तस्करों को पुलिस ने देशी और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे की विधासभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों उत्पाद विभाग की टीम जिले में शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चला कर अलग अलग थाना क्षेत्र से 7 शराब तस्करों को भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है और शराब तस्करों को उत्पाद विभाग ने यह संदेश दिया है की कानून तोड़ने वाले बच नहीं सकते।
मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में कारवाई की गई है। जिसमें 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कांटी थाना क्षेत्र से मिठू कुमार को 24 लीटर चुलाई शराब सकरा थाना क्षेत्र से प्रमोद कुमार और राहुल कुमार को एक बाइक और 12 लीटर चुलाई शराब मीनापुर से मुन्टुन सहनी को 30 लीटर चुलाई शराब साहेबगंज थाना क्षेत्र से रामप्रवेश सहनी को एक बाइक और 2 लीटर चुलाई शराब अहियापुर थाना क्षेत्र से शानू कुमार को एक कार और 30 लीटर विदेशी शराब तो सरैया थाना क्षेत्र से चंदन साह को 126 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। उधर उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट