Bihar News : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लोगों ने की जमकर पिटाई फिर मंदिर में कराई शादी, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
Bihar News : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने रंगे हाथ पकड लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में लोगों ने दोनों की मंदिर में शादी करा दी......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहाँ प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की पहले जमकर पिटाई की गई और फिर उसी जगह पर ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखी पूरी वारदात
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाँव का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुँचा था। इसकी खबर लड़की के परिवारवालों को लगी, जिसके बाद कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में प्रेमिका अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश करती दिख रही है, लेकिन कोई उसकी नहीं सुनता। सभी मिलकर युवक की पिटाई करते रहे।
शादी का फैसला
हंगामा सुनकर गाँव के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने दोनों को मौके पर ही शादी करने का फरमान सुनाया। इसके बाद गाँव वालों ने वहीं पर दोनों की शादी करा दी।
शादी ही करानी थी तो पिटाई क्यों?
यह घटना अब बहस का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर दोनों की शादी ही करवानी थी, तो युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई करने की क्या जरूरत थी? इस तरह की घटनाओं से यह सवाल फिर उठ खड़ा हुआ है कि क्या कानून को हाथ में लेना सही है, भले ही इरादा शादी कराने का हो।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट