Bihar News : शादी का झांसा देकर युवक ने युवती को किया प्रेग्नेंट, महीनों साथ रहकर शादी से किया इंकार, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Bihar News : बिहार में एक युवक ने पहले युवती को शादी का झांसा दिया. इसके बाद लगातार चार महीनों तक वह युवती का यौन शोषण करता रहा. युवती जब प्रेग्नेंट हो गयी तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया. अब पीडिता न्याय की गुहार लगा रही है...पढ़िए आगे

Bihar News : शादी का झांसा देकर युवक ने युवती को किया प्रेग्
युवती का यौन शोषण - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक युवक ने शादी का झांसा देकर चार महीनों तक युवती का यौन शोषण किया। युवती के गर्भवती होने पर युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। अब पीड़ित युवती अपने परिजन के साथ वरीय अधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मीठनसराय का है। जहाँ की रहने वाली एक युवती को अहियापुर थाना क्षेत्र के छोटी बैरिया के नेहाल शेख से प्यार हो गया और फिर दोनों में धीरे धीरे नजदीकिया बढ़ती गयी। 

फिर चार महीनो तक दोनों प्रेमी एक साथ रहे। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। जब  युवक के परिजनों को इस प्रेम प्रसंग का पता चला तो युवक के परिजनों ने इस शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित युवती ने पहले अहियापुर थाना में आवेदन दिया। लेकिन जब पुलिस के द्वारा मामले में कारवाई नहीं किया गया तो फिर पीड़ित के द्वारा मुजफ्फरपुर के न्यायालय में मामले को लेकर परिवाद दायर कराया गया। 

अब उस मामले को उठाने के लिए युवक के परिजनों ने पीड़ित परिवार के साथ जम कर मारपीट किया है। जिसके बाद अब पीड़ित युवती अपने परिजनों के साथ जिले के ग्रामीण एसपी से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है। 

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट


Editor's Picks