Bihar News : मुजफ्फरपुर में पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार, बारिश नहीं होने से सूख रहे चापाकल, लोगों ने सरकार से लगाई गुहार
Bihar News : बरसात का मौसम होने के बावजूद बारिश नहीं होने से मुजफ्फरपुर में पीने के पानी के लिए हाहाकार मच गया है. जिले में कई चापाकल फेल हो गए हैं......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : बारिश की बेरुखी ने अब मुजफ्फरपुर के लोगों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा दिया है। जिले के औराई प्रखंड के कई पंचायतों में अब चापाकल भी जवाब दे दिया है तो दर्जनों चापाकल अब जवाब देने के कगार पर है। बता दे की बिहार में बारिश की बेरुखी के बाद अब जलस्तर दिन प्रति दिन नीचे चला गया है जिसके कारण दर्जनों चापाकल अब जवाब देने लगा है।
इस वजह से अब आम लोगों के बीच पीने वाले पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है। लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं आम लोगों को नल जल की पानी भी समय से नहीं मिल पा रहा। वहीं औराई प्रखंड के शंकरपुर गांव के दर्जनों लोगों ने बताया कि इस गांव में दो दर्जन से ऊपर चापाकल सूख गया है। जिसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना था कि लोग जैसे तैसे कहीं-कहीं से पानी ला रहे हैं और किसी तरह अपना प्राण बचा रहे हैं। सूत्रों की माने तो सरकार तथा प्रखंड प्रशासन की ओर से पानी की कोई सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई। जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला।
अब देखना दिलचस्प होगा कि पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों का निदान किस स्तर पर हो पाता है। वैसे तो औराई के कई ऐसे पंचायत है जहां पर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट