Bihar News:रात में घर में घुसे चोरों ने की बेरहमी से हत्या, रोजगार सेवक मुमताज आलम की मौत से दहला इलाका

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से खौफनाक वारदात की खबर सामने आई है, जहाँ बीती रात राम राज जी रोड स्थित किराए के मकान में घुसे हथियारबंद चोरों ने घर के मालिक और रोजगार सेवक मुमताज आलम की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी

Bihar News:रात में घर में घुसे चोरों ने की बेरहमी से हत्या,
रात में घर में घुसे चोरों ने की बेरहमी से हत्या- फोटो : reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से खौफनाक वारदात की खबर सामने आई है, जहाँ बीती रात राम राज जी रोड स्थित किराए के मकान में घुसे हथियारबंद चोरों ने घर के मालिक और रोजगार सेवक मुमताज आलम की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।पुलिस के मुताबिक, वारदात तड़के करीब तीन बजे की है। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने चोरी के इरादे से घर में घुसपैठ की थी, लेकिन उसी दौरान मुमताज आलम की नींद खुल गई। खुद को रंगेहाथ पकड़े जाने के डर से चोरों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान वैशाली जिले के मूल निवासी 36 वर्षीय मुमताज आलम के रूप में हुई है, जो फिलहाल मुजफ्फरपुर में ही रहकर रोजगार सेवक की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

वारदात के वक्त उनकी पत्नी अपने बच्चे के साथ दूसरे कमरे में सो रही थीं। जब तक कुछ समझ पातीं, हत्यारे मौके से फरार हो चुके थे। लहूलुहान हालत में मुमताज को देख चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद पड़ोसी जुटे और पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस, एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) और टेक्निकल सेल के साथ खुद सिटी एसपी कोटा किरण भी मौके पर पहुंचे। घर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि हत्यारों की पहचान की जा सके।

सिटी एसपी ने बताया कि, “यह वारदात बेहद संगीन है। प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है कि यह हत्या चोरी के दौरान हुई। क्राइम सीन को पूरी तरह सील कर दिया गया है और तमाम तकनीकी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।”

घटना के बाद इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने पुलिस से रात में गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मुमताज की अचानक हुई हत्या ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या और डकैती की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा