पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 166 दारोगा का ट्रांसफर, एक दर्जन थानों की कमान बदली

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है।एक साथ 166 दारोगा का ट्रांसफर कर दिया गया है वहीं एक दर्जन थानों की कमान में भी बदलाव किया गया है।....

Bihar Police Transfer
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल- फोटो : social Media

Bihar Police Transfer:पुलिस महकमे में भूचाल मच गया है। 2018 बैच के 166 दारोगा का तबादला एक झटके में कर दिया गया। इनमें 104 पुरुष और 62 महिला दारोगा शामिल हैं। ये सभी बीते पांच साल से एक ही जिले में जमे बैठे थे। तिरहुत रेंज के डीआईजी  चंदन कुशवाहा ने स्थानांतरण सूची जारी कर दी है और चारों जिलों के पुलिस कप्तानों को साफ हिदायत दी गई है कि नए आदेश का तुरंत अनुपालन किया जाए।

इस बड़े फेरबदल से मुजफ्फरपुर जिले में सबसे बड़ा असर देखने को मिलेगा, जहां एक दर्जन से ज्यादा थानेदार बदल दिए गए हैं। सकरा, मनियारी, गायघाट, करजा, मुशहरी, बोचहां, गरहा, पियर, सिवाईपट्टी और सिकंदरपुर जैसे अहम थानों के थानेदारों को उखाड़ फेंका गया है। इनकी जगह पर नए चेहरों को बिठाया जाएगा। आदेश के मुताबिक, थानेदारों की पोस्टिंग एसएसपी सुशील कुमार करेंगे, लेकिन अंतिम अनुमोदन डीआईजी स्तर से होगा।

जिलेवार तबादला आंकड़ा

मुजफ्फरपुर : 52 पुरुष, 26 महिला दारोगा

वैशाली : 23 पुरुष, 25 महिला दारोगा

सीतामढ़ी : 19 पुरुष, 9 महिला दारोगा

शिवहर : 10 पुरुष, 4 महिला दारोगा

यानी, सबसे ज्यादा उथल-पुथल मुजफ्फरपुर में हुई है।

डीआईजी ने यह भी साफ किया है कि 21 अगस्त को मुख्यालय से ही 2018 बैच के दारोगाओं के तबादले का निर्देश आ गया था। इसके बाद 26 अगस्त को स्थानांतरण समिति की बैठक में नामों पर अंतिम मुहर लगी और अब इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

इस आदेश से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। कई दारोगा वर्षों से एक ही थाना या जिले में जमे थे और अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए थे। अब अचानक ट्रांसफर से उनके समीकरण बिगड़ गए हैं। दूसरी ओर, नए थानेदारों की तैनाती से अपराधियों में खौफ और जनता में उम्मीद का नया माहौल बनने की संभावना जताई जा रही है।

यह तबादला न केवल तिरहुत रेंज के पुलिस सिस्टम में नई ऊर्जा लाने की कवायद है, बल्कि लंबे समय से थानों पर टिके अधिकारियों को यह साफ संदेश भी है कि अब कोई भी पद स्थायी नहीं है।