Bihar News: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्टेडियम में तिरंगे का जलवा, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ध्वजारोहण कर भरी देशभक्ति की हुंकार

Bihar News: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश की तरह मुजफ्फरपुर में भी आज़ादी का जश्न पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्टेडियम में तिरंगे का ज
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ध्वजारोहण कर भरी देशभक्ति की हुंकार- फोटो : reporter

Bihar News: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश की तरह मुजफ्फरपुर में भी आज़ादी का जश्न पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह सिकंदरपुर स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड को सलामी दी।

इस मौके पर औराई के बीजेपी विधायक रामसूरत राय, जदयू एमएलसी दिनेश सिंह, मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य कार्यक्रम के अलावा, समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, आईजी कार्यालय परिसर में तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा, एसएसपी कार्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, सिटी एसपी कार्यालय में कोटा किरण, अनुमंडल पूर्वी कार्यालय में अमित कुमार और अनुमंडल पश्चिमी कार्यालय में श्रेया श्री ने ध्वजारोहण किया।

शहर के विभिन्न सरकारी संस्थानों और कार्यालयों में भी तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस की गौरवगाथा को याद किया गया। “भारत माता की जय” के नारों और देशभक्ति गीतों से गूंजते सिकंदरपुर स्टेडियम में आज़ादी का यह उत्सव एक ऐतिहासिक पल बन गया।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा