Bihar News : मुजफ्फरपुर में नए साल के जश्न के बीच दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
MUZAFFARPUR : नए साल 2026 के स्वागत को लेकर जहाँ एक ओर मुजफ्फरपुर पुलिस सड़कों पर मुस्तैद थी, वहीं दूसरी ओर नगर थाना क्षेत्र के सिटी पार्क के समीप दो युवकों के गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। सरेराह हुई इस भिड़ंत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की सख्ती के दावों के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सिटी पार्क के पास मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित सिटी पार्क के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किसी बात को लेकर दो गुटों के युवक आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लात-घूंसे और गाली-गलौज शुरू हो गई। बीच सड़क पर हुई इस मारपीट के कारण आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस मारपीट के दौरान वहां मौजूद राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन में पूरी घटना को कैद कर लिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक एक-दूसरे पर बुरी तरह हमला कर रहे हैं। पुलिस की गश्ती और सघन तलाशी अभियान के बावजूद भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना ने प्रशासनिक मुस्तैदी की पोल खोल दी है।
पुलिस जांच में जुटी
मारपीट की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक आरोपी युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की है और वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि शहर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
मारपीट के कारणों का खुलासा नहीं
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों गुटों के बीच विवाद किस बात को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पूरी घटना की कड़ियां जोड़ी जा सकें। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मणिभूषण की रिपोर्ट