Bihar News:चीख-पुकार के बीच जिंदगी बनी राख, दो युवक जिंदा जले, ट्रैक्टर में लगी आग से दर्दनाक हादसा

Bihar News: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ज़रा-सी लापरवाही और किस्मत के निर्मम खेल ने दो घरों के चिराग बुझा दिए।

Bihar News:चीख-पुकार के बीच जिंदगी बनी राख, दो युवक जिंदा जल
दो युवक जिंदा जले- फोटो : reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ज़रा-सी लापरवाही और किस्मत के निर्मम खेल ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव में देर रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। तेज़ रफ़्तार का यह राक्षस बिजली के पोल से टकरा गया और देखते ही देखते लोहे का ढांचा मौत का आलिंगन बन गया। टक्कर से पूरे ट्रैक्टर में करंट दौड़ पड़ा और चंद ही पलों में आग की लपटों ने उसे अपने शिकंजे में कस लिया।

ट्रैक्टर पर सवार भठंडी गांव के दो युवक इस हादसे में बचने का कोई रास्ता न पा सके। आग और करंट के बीच घिरे ये दोनों युवक ज़िंदा जल गए। मौके पर ऐसा कोहराम मचा कि गांव के लोग दौड़े चले आए, लेकिन तब तक सब कुछ राख में बदल चुका था। चीख-पुकार और धुएं के बीच मानो पूरा इलाका थम गया।

सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुँची। दोनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद आग से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। जिन युवकों की चहक से घर-आँगन गूंजते थे, अब उनकी राख पर रिश्तेदारों की रुलाई गूंज रही है। यह हादसा एक बार फिर चेतावनी देता है कि बेपरवाह रफ़्तार और असावधानियों का अंत अक्सर मौत की काली छाया में होता है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा