Bihar Road Accident: मुजफ्फरपुर में कांवड़ियों की गाड़ी ने ली एक जान, देवघर से लौटते वक्त हुआ हादसा, बाल-बाल बचे शिवभक्त
Bihar Road Accident: सावन की पवित्र यात्रा उस वक्त मातम में बदल गई जब देवघर से लौट रही कावड़ियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे एक स्थानीय व्यक्ति को कुचलते हुए निकल गई।...

Bihar Road Accident:मुजफ्फरपुर में सावन की पवित्र यात्रा उस वक्त मातम में बदल गई जब देवघर से लौट रही कावड़ियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे एक स्थानीय व्यक्ति को कुचलते हुए निकल गई।
पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव के समीप का है, जहां झारखंड के देवघर से जल चढ़ाकर लौट रहे कावड़िया जब मोतिहारी की ओर बढ़ रहे थे, उसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर का संतुलन अचानक बिगड़ गया। गाड़ी सड़क से फिसल कर एक तरफ बैठे स्थानीय व्यक्ति पर चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग भागते-दौड़ते मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश करने लगे। स्थानीय लोग और राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी सकरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी कांवड़ियों का प्राथमिक उपचार किया गया।किसी भी कांवड़िए को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन वे हादसे से सदमे में हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया गया है। वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।यह हादसा न सिर्फ एक जीवन के अंत की कहानी है, बल्कि सावन की आस्था में छिपे जोखिम की भी एक झलक है।
हर साल लाखों की संख्या में कांवड़िए बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने निकलते हैं, लेकिन इन यात्राओं में सुरक्षा को लेकर लापरवाही कई बार हादसों को न्योता देती है।प्रशासन से सवाल उठता है कि सड़क सुरक्षा और कांवड़ियों की निगरानी के लिए क्या ठोस व्यवस्था की गई थी?
बहरहाल एक निर्दोष जान चली गई और एक धार्मिक यात्रा दर्दनाक मोड़ पर आकर थम गई।सावन की हर हर महादेव की गूंज के बीच आज एक परिवार के आंगन में सन्नाटा पसरा है…
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा