Bihar News : मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों ने घेरा, गाड़ी के आगे बैठकर जमकर काटा बवाल
Bihar News : मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब अधिकारी उनका हाल जानना पहुंचे. लोगों ने उनकी गाडी को घेर लिया और जमकर हंगामा किया.......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के औराई और गायघाट विधानसभा क्षेत्र में बागमती नदी कई दिनों से अपना कहर बरपा रही है। जिसके कारण औराई और गायघाट विधानसभा क्षेत्र के कई दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया हुआ है। लाखों लोग अपने घर को छोड़ ऊंचे स्थानों पर पलायन कर गए हुए हैं। सड़क बाढ़ पीड़ितों का निवास स्थान बन गया है।
वहीं कई दिनों से बाढ़ की त्रासदी झेलने के बाद लोगों का गुस्सा अब फूट पड़ा है। वहीं अब कई दिनों के बाद बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने आज कटरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी कटरा थाना की पुलिस और अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी औराई विधानसभा क्षेत्र के बरी पंचायत में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। तभी बाढ़ पीड़ित लोग आक्रोशित होकर अधिकारियों के गाड़ी के आगे सड़क पर बैठ कर हंगामा करने लगे। जिसके बाद अधिकारियों ने आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
वहीं मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी तुषार कुमार ने बताया की आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है। वहीं कुछ जगहों पर सामूहिक किचन की शुरुआत की गई है और संबंधित अधिकारी को यह आदेश दिया गया है कि जहां भी सामूहिक किचन की जरूरत हो। वहां सामूहिक किचन की व्यवस्था की जाए।
कहा की ऐसे पूरे इलाके में एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जगह-जगह नाव की व्यवस्था की गई है तो तमाम तरह की तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के लिए की जा रही है। फिलहाल बागमती नदी के जलस्तर में गिरावट शुरू हो चुकी है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट