Bihar Facebook Love : फेसबुकिया मोहब्बत के जाल में फंसी पत्नी, नगदी-जेवर लूटकर प्रेमी के साथ हो गई फरार

Bihar Facebook Love : बिहार से एक अजब-गजब प्रेमकहानी की खबर आई है, जो सीधे सोशल मीडिया के रोमांस और पारंपरिक घराने की हकीकत पर वार करती है।

Wife Trapped in Facebook Love Flees With Cash and Jewellery
फेसबुकिया मोहब्बत के जाल में फंसी पत्नी- फोटो : reporter

Bihar Facebook Love : बिहार से एक अजब-गजब प्रेमकहानी की खबर आई है, जो सीधे सोशल मीडिया के रोमांस और पारंपरिक घराने की हकीकत पर वार करती है।  मुजफ्फरपुर के  कांटी थाना क्षेत्र की इस घटना में एक महिला अपने नाबालिग बेटे और घर में रखे नगदी व जेवरात लेकर अपने फेसबुक प्रेमी के संग फरार हो गई।

पीड़ित पति ने कांटी थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी पहली पत्नी की मौत के बाद 2016 में उन्होंने दूसरी शादी की थी। शादी के एक साल बाद पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन कुछ समय पहले महिला ने फेसबुक पर एक युवक को फ्रेंड बनाया और धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ने लगीं। पति ने कई बार डाँट फटकार कर चेताया, मगर प्रेम की अदा और सोशल मीडिया की जादूगरी ने उसे बेखबर कर दिया।

31 दिसंबर की सुबह जब पति ड्यूटी पर गया, उसी समय महिला ने अपने नाबालिग बेटे को लेकर घर में रखे लाखों रुपए की नकदी और कीमती जेवरात अपने प्रेमी के साथ ले भागी। घटना ने न सिर्फ परिवार में हड़कंप मचाया, बल्कि पड़ोसियों में भी चर्चा का विषय बन गई। पति ने महिला की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

कांटी थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें बताया गया है कि महिला अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ फरार हो गई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और महिला व उसके प्रेमी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

डिजिटल मोहब्बत की दुनिया में कभी-कभी हकीकत की जमीन पर रहना भारी पड़ जाता है। फेसबुक का फ्रेंड बनाना आजकल सिर्फ ऑनलाइन चैट तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि लाखों की संपत्ति और नाबालिग बच्चे तक ले जाने की हिम्मत भी दिखा देता है। मुजफ्फरपुर की इस घटना ने पारिवारिक विश्वास और सोशल मीडिया के आकर्षण के बीच खड़ी दुविधा को खुलकर सामने ला दिया है।

बहरहाल कभी-कभी प्रेम की आड़ में नकदी और जेवरात भी उड़ जाते हैं, और कानून के हाथों तक कहानी पहुंचती है। मुजफ्फरपुर पुलिस की जांच अब तय करेगी कि इस फेसबुक रोमांस की सच्चाई कितनी है और कितनी हकीकत।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा