Muzaffarpur News: महिला ने जमीन विवाद में झूठे मुकदमे का लगाया आरोप, वरीय अधिकारियों से की न्याय की गुहार

Muzaffarpur News: एक महिला ने जमीन विवाद को लेकर अपने परिवार पर झूठे मुकदमे में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है।

 land dispute
झूठे मुकदमे का लगाया आरोप- फोटो : Reporter

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी वसंत गांव की एक महिला ने जमीन विवाद को लेकर अपने परिवार पर झूठे मुकदमे में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता रौशनी कुमारी ने हाल ही में ग्रामीण एसपी विद्या सागर से मुलाकात कर न्याय की मांग करते हुए एक लिखित आवेदन सौंपा है।

रौशनी कुमारी ने अपने आवेदन में बताया कि उनके पट्टीदार मिथलेश साह ने एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद, जमीनी विवाद के चलते, उनके पति जितेंद्र कुमार, ससुर और दो देवरों के खिलाफ 15 सितंबर 2024 को हथौड़ी थाना में मारपीट का झूठा मामला दर्ज कराया था। जबकि पीड़िता के अनुसार, घटना के दिन उनके परिवार के सभी सदस्य काम पर बाहर गए हुए थे।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पट्टीदार दबंग प्रवृत्ति के हैं और वर्षों से उनके परिवार की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के चलते वे बार-बार झूठे आरोप लगाकर परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं।

Nsmch

उधर, आवेदन प्राप्त होने के बाद हथौड़ी थाना पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच की और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने अनुसंधान के बाद कुछ आरोपों को सत्य भी पाया, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई थी। बावजूद इसके, पीड़िता का कहना है कि उन्हें अब भी न्याय नहीं मिल पाया है, इसलिए उन्होंने वरीय अधिकारियों से निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।

यह मामला अब जिले में प्रशासनिक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है, और पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks