LATEST NEWS

Bihar School News: मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों के सेहत से खिलवाड़, मिड डे मील के चावल में मिले कीड़े, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

Bihar School News: मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक स्कूल के मिड डे मील के चावल में कीड़े पाए गए है. जिसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है...

Bihar School News:  मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों के सेहत से खिलवाड़, मिड डे मील के चावल में मिले कीड़े, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
चावल में कीड़े - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार का शिक्षा विभाग लगातार हाईटेक होने की कोशिश कर रहा है ताकि अधिक से अधिक बच्चे सरकारी स्कूल में पहुंचे और शिक्षा का लाभ ले पाए। लेकिन जो प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और स्कूल के मास्टर है वह वह उस हाईटेक शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख देते हैं। इतना ही नहीं बच्चों के लिए सरकार की तरफ से मिड डे मील के माध्यम से खाना दिया जाता है। वह कितना जानलेवा है यह देखने वाली बात है। 

हालांकि इससे पूर्व भी हमने मुजफ्फरपुर जिले से कई ऐसी तस्वीरें दिखाई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह के सड़े हुए और कीड़ा युक्त चावल का खाना स्कूल में बच्चों को दिया जाता है। जिसके कारण कई बार कई अलग अलग स्कूलों में बच्चे बीमार भी हुए हैं। कई बार हंगामा भी हुआ है। बावजूद इसके एक बार फिर इसी तरह की एक तस्वीर मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के औराई पंचायत से सामने निकल कर आई है। जिसका एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जो मिड डे मील में बच्चों को खाने के लिए चावल रखा गया है। वह कितना सड़ा हुआ और कितना कीड़ा लगा हुआ चावल है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करता है। 

लेकिन वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बैग में चावल रखा हुआ है। वह चावल काफी गंदा और सड़ा हुआ है। साथ ही उस चावल में अत्यधिक कीड़ा है। सूत्रों की माने तो यह वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के औराई पर पंचायत के एक उर्दू स्कूल का बताया जा रहा है। अब देखना होगा की शिक्षा विभाग क्या इसी तरह के हाईटेक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा हुआ है। हालांकि अभी हाल ही में हमने दिखाया था की मीनापुर के एक स्कूल में घोटाले किए गए पैसे के बंदर वाट को लेकर हेड मास्टर और शिक्षकों के बीच तू तू मैं मैं का एक वीडियो वायरल हुआ था। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बच्चों के मिड डे मील के नाम पर स्कूल में कितना बड़ा खेल चल रहा है। अगर इस मामले में अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं तो क्या इस पूरे खेल में स्थानीय अधिकारियों की भी मिली भगत होती है यह सबसे बड़ा सवाल है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks