Bihar News: बच्चे गायब करने के आरोपी में भीड़ ने युवक को जमकर पीटा, बीच सड़क पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में भीड़ ने एक युवक को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि भीड़ ने शक के आधार पर एक युवक की जबरदस्त पिटाई कर दी। शख्स पर 10 साल के बच्चे को चुराने का आरोप था।

भीड़ ने युवक को पीटा
भीड़ ने युवक को पीटा - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बच्चे के गायब होने के आरोप में भीड़ ने युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 10 वर्षीय जीतू कुमार के गायब होने के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और युवक को अपने अभिरक्षा में ले लिया।

तीन दिनों से लापता था मासूम

मिली जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय जीतू कुमार मूल रूप से करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल वह सदर थाना क्षेत्र के आरपीएस स्कूल के पास अपने परिवार के साथ रहता है। तीन दिन पहले वह अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों द्वारा खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई।

युवक के साथ दिखा लापता बच्चा फिर....

आज लोगों ने लापता जीतू कुमार को आरडीएस कॉलेज के समीप एक युवक के साथ देखा। जिस पर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। भीड़ की संख्या बढ़ते ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सदर थाना ने बताया कि युवक को बच्चे को गायब करने के आरोप में पकड़ा गया था और आगे की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस बच्चे और आरोपी युवक की स्थिति का पता लगाने में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट