Bihar News : नालंदा में दीवार गिरने से मलबे में दबे 2 बच्चे, एक मासूम की हुई मौत, परिजनों ने अंचल कार्यालय का किया घेराव
Bihar News : नालंदा में दिवार गिरने से दो बच्चे मलबे में दब गए. जिससे एक की मौत हो गयी. जबकि दुसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है....पढ़िए आगे

NALANDA : जिले के परवलपुर डाक बंगला के समीप बादल डोम की झोपड़ी पर बुधवार की दोपहर तेज बारिश और ठनका (आकाशीय बिजली) के बीच खटाल की जर्जर दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे में बदल डोम का 5 माह का पुत्र सोहन कुमार और 2 वर्ष की पुत्री बेबी कुमारी मलबे में दब गए। घटना होते ही परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचे-खुचे हिस्से को हटाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला। आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परवलपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 5 माह के मासूम सोहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी बेबी का इलाज जारी है।
मासूम की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल फैल गया। गुस्साए परिजन मृतक के शव के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे और वहां घेराव कर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि एक वर्ष के भीतर ऐसी घटनाओं में दो मासूम बच्चों की जान जा चुकी है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
परिवार ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से उन्हें घर बनाने के लिए 3 डिसमिल जमीन आवंटित की गई थी। लेकिन उस पर बाहुबलियों का कब्जा है। इस संबंध में अंचलाधिकारी को कई बार जमीन की नापी और चिन्हांकन कराने की मांग की गई। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों का कहना है कि अगर जमीन समय पर मिल जाती और पक्का घर बन पाता, तो वे खटाल की पुरानी दीवार के पास नहीं रहते और यह हादसा टल सकता था।
अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए मामले की जांच और जमीन विवाद के समाधान का आश्वासन दिया है। साथ ही मुआवजा देने के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही है। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और मां की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट