Bihar News : नालंदा में तेज आंधी पानी ने बरपाया कहर, पीपल का पेड़ गिरने से 6 लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : नालंदा में तेज आंधी पानी की वजह से 6 लोगों की जान चली गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है की सभी बारिश से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे छिपे थे. तभी पेड़ गिर गया....पढ़िए आगे

Bihar News : नालंदा में तेज आंधी पानी ने बरपाया कहर, पीपल का
बारिश से 6 लोगों की मौत - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले में आज तेज आंधी और पानी ने जमकर कहर बरपाया है। मिली जानकारी के मुताबिक बारिश से 9 लोगों की जान चली गयी है। बता दें की मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में  तेज आंधी-तूफान और बारिश के दौरान महादेव मंदिर के पास स्थित एक विशाल पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। जिससे पेड़ के नीचे छिपे छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में सुमित पंडित की 35 वर्षीय पत्नी निरजुला देवी, शिव शंकर की 50 वर्षीय पत्नी गीता देवी, अवनिश यादव के 12 वर्षीय पुत्र अंश कुमार और 8 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, जितेंद्र पंडित के 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार तथा उमेश यादव के 13 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार है।

घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी नितिन वैभव काजले घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेजा गया है । ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश और आंधी के समय दर्जनों लोग मंदिर परिसर के पास स्थित पीपल के पेड़ के नीचे छिपे हुए थे। तभी अचानक आए तेज झोंकों से पेड़ गिर गया और लोग उसके नीचे दब गए।

वहीँ इस्लामपुर बालमत बिगहा गांव में गुरुवार को एक बेहद दुखद हादसे में एक दुधमुंही बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब तेज आंधी और बारिश से बचने के लिए परिवार के पांच सदस्य एक पुल के नीचे शरण लिए हुए थे, तभी अचानक पुल धंस गया और सभी मलबे में दब गए। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ही घर के पांच सदस्य बाजार से लौट रहे थे। तभी अचानक आई तेज हवा और बारिश से बचने के लिए वे गांव के पुराने पुल के नीचे रुक गए। इसी दौरान पुल धंस गया, जिससे बाचो देवी, उनके 2 वर्षीय पोते रोहित कुमार और 10 माह की पोती ज्योति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।

Nsmch

नालंदा से राज की रिपोर्ट