Bihar Accident News : शादी समारोह में शामिल होने आये बच्चे को दूल्हे की कार ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों में माँ मचा कोहराम
Bihar Accident News : नालंदा में शादी समारोह में माता-पिता के साथ आये बच्चे को कार ने रौंद दिया. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे

NALANDA : जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव के समीप तेज रफ्तार दुल्हा - दुल्हन की कार ने सड़क किनारे खड़े बच्चे को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक पटना जिला के धनरुआ थाना क्षेत्र के बीर गांव निवासी मनीष कुमार का दो वर्षीय पुत्र मनीष कुमार था। घटना के संबंध में परिवार वालो ने बताया की बच्चे का पिता भांजी की शादी में शामिल होने के लिए भोभी गांव आया हुआ था।
सोमवार को लड़की का विदाई हो रहा था। परिवार के लोग लड़की की विदाई के लिए सड़क पर आए हुए थे। पीछे-पीछे बच्चा भी वहां पहुंच गया। इसी दौरान पटना की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंद दिया। हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर कार को पकड़ लिया। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट