Road Accident In Bihar: बिहार में सड़क हादसे में युवक की मौत, दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर, 5 घंटे तक पड़ा रहा शव
Road Accident In Bihar: नालंदा में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 2 बाइकों की टक्कर में युवक की मौत हो गई है।

Road Accident In Bihar: नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के श्रीधर बीघा गांव के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के नदीऔना गांव निवासी 24 वर्षीय सुजीत कुमार है। परिजनों का आरोप है कि 5 घंटे तक अस्पताल के बाहर शव पड़ा रहा । मगर किसी स्वास्थ्य कर्मी ने पोस्टमार्टम करवाने में मदद नहीं की ।
किसी तरह परिवार के लोगों ने ही थाना से संपर्क किया उसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हुई। परिजनों ने बताया कि युवक अपने दोस्त के साथ बहन के घर पूजा में शामिल होने के लिए पावापुरी आया था। वापस लौटते समय विपरीत दिशा से तेज़ रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो रो-कर बुरा हाल है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट