Bihar Crime : माँ से KISS मांगता था बेटा...कहा तुम मां नहीं पत्नी जैसी लगती हो...नाराज पिता ने कर दी बेटे की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Nalanda : जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के मूढ़ारी गांव में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की हत्या कर उसके शव को गायब कर देने का आरोप है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव की तलाश गंगा नदी में की जा रही है। मृतक की पहचान मूढ़ारी गांव निवासी श्याम राम के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है। पिंटू की मां का देहांत कई वर्ष पहले हो चुका था। इसके बाद पिता श्याम राम ने दूसरी शादी कर ली और कामकाज के सिलसिले में दूसरे शहर में रहने लगे। इस बीच पिंटू अपनी सौतेली मां के साथ गांव में रह रहा था।
गांव में चर्चा है कि पिंटू और उसकी सौतेली मां के बीच अवैध संबंध थे। जब इस बात की जानकारी पिता और चाचा को हुई, तो उन्होंने मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई। सूत्रों के मुताबिक, योजना के अनुसार युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया, जिससे घटना की भनक किसी को न लगे। घटना की जानकारी मिलने पर हरनौत थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई तलाशी के दौरान पिंटू के पिता गांव में ही छिपे मिले। उन्हें हिरासत में लेकर थाने में लाया गया। पूछताछ में पिता और चाचा की संलिप्तता सामने आने पर दोनों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने शव को गंगा नदी में फेंकने की बात कबूल की। पुलिस टीम आरोपितों को लेकर गंगा घाट पहुंची और शव की तलाश शुरू की, लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण शव का पता नहीं चल सका। फिलहाल शव की खोजबीन जारी है। घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। लोग इस हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना पारिवारिक विवाद और संबंधों में दरार का नतीजा है। वहीं, कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला मान रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों आरोपितों से गहन पूछताछ जारी है। हत्या के पीछे का सही कारण और वारदात की पूरी कहानी जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट होगी। फिलहाल यह मामला पंचायत क्षेत्र में चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है और लोग पुलिस की अगली कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
नालंदा से राज की रिपोर्ट