बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा! वंदे भारत की चपेट में 3 लोगों की मौत, गांव में मातम
Bihar Vande Bharat Train accident: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से गांव के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।...

Bihar Vande Bharat Train accident: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से गांव के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत जैसे ही शव गांव पहुंचे, चारों ओर कोहराम मच गया। नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के सरथा पंचायत स्थित ताड़ापर गांव में शनिवार को मातम का माहौल छा गया।
मृतकों की पहचान 23 वर्षीय जीतू मांझी, 20 वर्षीय गोविंदा मांझी और 65 वर्षीय रीतलाल मांझी के रूप में हुई है। वहीं 60 वर्षीय जगलाल मांझी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। परिजनों के मुताबिक, जगलाल मांझी अपनी बेटी के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए परिजनों संग बाढ़ अनुमंडल के इंग्लिश बीघा गांव जा रहे थे। इसी दौरान चार लोग रेल पटरी किनारे पैदल जा रहे थे कि अचानक वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए।
हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह जब शव गांव लाए गए तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। एक साथ तीन अर्थियां उठते ही चीख-पुकार से गांव का हर कोना गूंज उठा। परिजनों की करुण पुकार से वातावरण और भी भावुक हो गया।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत तत्काल तीन-तीन हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे सरकारी स्तर से उचित मुआवजा दिलाने के लिए पहल की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि बेटी के घर तिलक चढ़ाने की खुशी में निकले लोग इस तरह काल के ग्रास बन जाएंगे, इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय