bridge collapse in bihar - दर्दनाक! मासूम बच्चों का इलाज कराने जा रहे परिवार पर भरभराकर गिरा पुल, तीन लोगों की हुई मौत, दो की हालत नाजुक

bridge collapse in bihar - बिहार में तेज आंधी और बारिश के कारण कमजोर हो चुका पुल एक परिवार पर गिर गया। इस घटना में दो मासूम बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों को नाजुक हालत में रेफर किया गया है। घटना नालंदा जिले की है।

bridge collapse in bihar - दर्दनाक! मासूम बच्चों का इलाज करा

Nalnada - बिहार में तेज आंधी ने पुल को ध्वस्त कर दिया है। जिसके मलबे की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो की हालत नाजुक बताई जा रहा है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। बताया गया कि बारिश से बचने के लिए सभी पुल के नीचे छिपे हुए थे। अचानक पुल का एक खंभे टूट गया और उनके ऊपर गिर गया। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। 

पुल टूटने की यह घटना नालंदा जिले के इसलामपुर थाना के वालमत विगहा गांव में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि वालमत विगहा गांव के विनय यादव का बेटा गुडू कुमार (2 वर्ष) और राजवल्लव यादव की 6 माह की बेटी ज्योति कुमारी बीमार थे। दोनों को उनके परिजन साथ लेकर जैतीपुर चिकित्सक के पास इलाज करवाने के लिए ले जा रहे थे. रास्ते मे तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए आहर में बने पुल के नीचे सभी लोग रुक गए. अचानक पुल का पाया भरभराकर गिर गया

दोनों बच्चों की हुई मौत

इस हादसे की चपेट में एक ही परिवार के 5 लोग आ गए। मरने वालों में बीमारी से पीड़ित गुडू कुमार और ज्योति कुमारी के अलावे बाचो देवी की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, विनय यादव की पत्नी और राजवल्लभ यादव की पत्नी इस हादसे में घायल हो गई है।

Nsmch

इस हादसे के बाद राजवल्लभ यादव की पत्नी को चिकित्सक ने इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि मृतक का परिवार खेती-किसानी का काम करता है।

 वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया। उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है