Bihar News: नालंदा में सड़क किनारे खड़ी कार बनी अग्निकुंड , सुजुकी कार धू-धू कर जली, पुलिस जांच में जुटी
Bihar News:, कार चालक किसी जरूरी काम से पास के कार्यालय में गया था और गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। तभी अचानक भीतर से धुआं उठने लगा और पलक झपकते ही कार धधकने लगी।

Bihar News: नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में रविवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने राहगीरों की सांसें थाम दीं। प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क किनारे खड़ी एक सुजुकी कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते यह कार अग्निकुंड में बदल गई और आसमान तक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक किसी जरूरी काम से पास के कार्यालय में गया था और गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। तभी अचानक भीतर से धुआं उठने लगा और पलक झपकते ही कार धधकने लगी। गनीमत यह रही कि हादसे के समय कार में कोई सवार नहीं था, वरना यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी।
लपटें इतनी भीषण थीं कि मौके पर मौजूद लोग भी नज़दीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। कुछ ने बाल्टियों में पानी डालने की कोशिश करने की बात सोची, मगर आग की रफ्तार ऐसी थी कि हर प्रयास नाकाम साबित हुआ।
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, जब तक दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। करीब आधे घंटे बाद थानाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि कार मालिक की पहचान कर पूछताछ की जाएगी और आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच होगी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार में चाबी लगी हुई थी और संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। हालांकि, पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय निवासियों ने यह भी कहा कि अगर शुरुआत में ही आग पर काबू पा लिया जाता तो कार को बचाया जा सकता था, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन लपटों में समा गया।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय