Bihar News: पैसों का कॉलेज, भुखमरी के गुरूजन, सोमरी महाविद्यालय में सचिव पर भ्रष्टाचार का शिकंजा!

पैरू महतो सोमरी महाविद्यालय में शिक्षा के मंदिर को भ्रष्टाचार की मंडी में तब्दील कर दिया गया।कॉलेज के सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। ...

 Somri Mahavidyalaya
भुखमरी के गुरूजन- फोटो : reporter

Bihar News: बिहारशरीफ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पैरू महतो सोमरी महाविद्यालय में शिक्षा के मंदिर को भ्रष्टाचार की मंडी में तब्दील कर दिया गया।कॉलेज के सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। करोड़ों की अवैध संपत्ति, फर्जी कॉलेज की स्थापना, फर्जी बहालियां और डोनेशन के नाम पर शिक्षकों से जबरन वसूली।

शिक्षकों का दावा है कि राजेन्द्र सिंह ने कॉलेज के संस्थापक बालदेव प्रसाद को हटाकर जबरन कॉलेज की बागडोर अपने हाथ में ली और यहीं से शुरू हुआ संस्थान का गिराव. सचिव ने कॉलेज की आय से पटना, गया और अन्य शहरों में आलीशान बंगले व फ्लैट खरीदे, जबकि शिक्षक जिन्हें ज्ञान का दीप जलाना था आज भुखमरी की कगार पर खड़े हैं।

हालात इतने विस्फोटक हो गए कि कॉलेज कर्मियों ने बुधवार को सड़कों पर उतरकर विरोध मार्च निकाला और अस्पताल चौक पर सचिव का पुतला दहन कर गुस्से का इजहार किया।

शिक्षकों की चेतावनी साफ है कि  "सचिव चाहे पाताल में छिप जाए, उसे घसीटकर बाहर लाया जाएगा और कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि विरोध तेज़ होते ही सचिव रातों-रात बिहारशरीफ से गया भाग गए हैं। लेकिन सवाल यही है कि क्या शिक्षा के इस मंदिर में न्याय की घंटी बजेगी?या भ्रष्टाचार की इस अंधेरी रात में शिक्षकों की आवाज़ गुम हो जाएगी?

रिपोर्ट- राज पाण्डेय