Bihar Crime News : नालंदा में गवाही देकर लौट रहे टोटो चालक को बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोलियों से भूना , पत्नी से चल रहा है विवाद

Bihar Crime News : नालंदा में गवाही देकर लौट रहे टोटो चालक क

NALANDA : जिले के चंडी  थाना इलाके के धर्मपुर हाथकट्टा मोड़ के समीप सातवहरी रोड पर दिनदहाड़े देखो बदमाशों ने टोटो चालक को गोलियों से भूल कर मौत के घाट उतार दिया । गोली उसके सिर, कंधे , कमर और पेट में लगी है। मृतक की पहचान इसी थाना इलाके के गोपी बिगहा निवासी धर्मवीर यादव के रूप  में की गई है । परिवार वाले पत्नी पर हत्या कारवाने का आरोप लगा रहे हैं। 

मृतक के भाई मिथलेश यादव ने बताया कि 8 सालों से पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला हिलसा कोर्ट में चल रहा है । आज गवाही देने के लिए सुबह कोर्ट गया था । गवाही होने के बाद उसने घर लौटने की फोन पर जानकारी दी। इसी बीच करीब पौने चार बजे चंडी थाना पुलिस ने गोली मारकर हत्या की सूचना दिए । आसपास खेत में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शी किसानों ने कहा कि गोली चलने की आवाज पर जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे । तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे । उनका कहना है कि पीछा कर सुनसान इलाका देख घटना को अंजाम दिया गया है । 

हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है । परिवार वाले जो बात बता रहे हैं इस बात की भी छानबीन की जा रही है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा ।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks