Bihar Crime News : नालंदा में अपराधियों ने झारखण्ड के व्यवसायी का किया अपहरण, 50 लाख रूपये की मांगी फिरौती, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

NALANDA : नालंदा में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने फिरौती के लिए एक व्यवसायी का अपहरण कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने झारखंड के सरायकेला के कैमिकल व्यवसायी दीपक कुमार कनौडिया को सस्ते दरों में रासायनिक सामग्री दिलाने का झांसा देकर नालंदा बुलाया। इसके बाद बिहारशरीफ आने पर अपहृत करके मारपीट करते हुए परिवार वालों से 50 लाख की फिरौती की मांग की गई। नालंदा एसपी भारत सोनी को सूचना मिलने पर 2 घंटे में अपहृत व्यवसायी को बिन्द थाना इलाके से सकुशल बरामद किया गया।
मौके से दो अपहरणकर्ता को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट
Editor's Picks