Bihar Politics : पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने लोगों से की महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील, कहा- ठीक नहीं रहती नीतीश कुमार की तबियत, सीएम की विरासत को अब हम बढ़ाएंगे आगे

Bihar Politics : पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने लोगों से की महाग

NALANDA : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सोमवार को केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "हमें मोदी जी का 5 किलो चावल नहीं चाहिए। हमें अपने बच्चों के लिए अच्छे स्कूल और बीमारों के लिए बेहतर अस्पताल चाहिए, ताकि कोई गरीब पैसे के अभाव में अपने बच्चे को दम तोड़ते न देखे।" वे रहुई में बिहारशरीफ से कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

"नीतीश जी की विरासत हम आगे बढ़ाएंगे"

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नरम रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा, "नीतीश जी हमारे अभिभावक हैं, लेकिन अब उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती। उनकी विरासत को अब हम युवाओं को ही आगे लेकर बढ़ना है।" उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम बुजुर्गों का पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये करेंगे और हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।

राहुल गांधी का किया बचाव

उन्होंने राहुल गांधी द्वारा मछुआरों के साथ मछली पकड़ने का बचाव करते हुए कहा, "अगर राहुल गांधी एक मछुआरे के बेटे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उसकी समस्या समझना चाहते हैं, तो भाजपा वालों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? मोदी जी को अडानी-अंबानी के साथ रहना चाहिए।"

सरकार बनाने की अपील

उन्होंने लोगों से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने और बिहारशरीफ से उमैर खान को जिताने की अपील करते हुए कहा, "हम लालू प्रसाद यादव की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं, जो गरीबों को जमीन से उठाकर कुर्सी पर बैठाने का काम करते हैं।"

नालंदा से राज की रिपोर्ट