Bihar News : नालंदा में खेत पटवन के दौरान करंट लगने से पति-पत्नी की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : नालंदा में खेत पटवन के दौरान करंट लगने से पति-प

NALANDA : जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के पूरब स्थित पहियारा खंधा में रविवार की दोपहर उस समय मातम छा गया, जब खेत में पटवन कर रहे एक दंपती की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहद्दीनपुर गांव निवासी लक्ष्मी बिंद के 45 वर्षीय पुत्र चिट्टू बिंद और उनकी 40 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है।

चिट्टू बिंद अपनी पत्नी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर से खेत में पानी चला रहे थे। इसी दौरान पाइप में लीकेज हो गया। पानी बंद करने के लिए जैसे ही चिट्टू बिंद वहां पहुंचे, पास से गुजर रहे बिजली के कटे तार से उनका संपर्क हो गया और वे करंट की चपेट में आ गए। पति को तड़पता देख बबीता देवी उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गईं। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के वक्त आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने जब पति-पत्नी को गिरा देखा, तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल बिजली की आपूर्ति बंद कराई और शोर मचाते हुए ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष ललित विजय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया।

स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह हादसा बिजली के तार में कट रहने और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुआ। उन्होंने प्रशासन से मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की। बताया जाता है कि मृतक दंपती अपने पीछे छह बच्चों पांच बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट