Bihar News : नालंदा में युवक ने सिर में गोली मारकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News :नालंदा में एक युवक ने सिर में गोली मार लिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहाँ उसकी मौत हो गयी......पढ़िए आगे

Bihar News : नालंदा में युवक ने सिर में गोली मारकर की ख़ुदकुश
युवक ने की ख़ुदकुशी - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर-पोखरपुर गांव में रविवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। गोली से जख्मी बाबू चंद चौहान के पुत्र शंभु चौहान के लिए इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

यहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों की माने तो गोली चलने की आवाज सुनकर लोग चौंक गये। युवक लहुलुहान हालत में पड़ा था। 

आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि खुद के हथियार से युवक को गोली लगी है । हथियार बरामद कर लिया गया है। 

शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले करदियागयाहै। उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट