Bihar Crime News : नालंदा में हथियार के बल पर सीएसपी से बदमाशों ने लूटे 2.60 लाख रूपये, इलाके में मचा हड़कंप

NALANDA : जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से गुरुवार के दिन तीन की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने दो लाख साठ हजार लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार के दिन लगभग साढ़े दस बजे बाइक पर सवार तीन बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र के पास पहुंचे, उनमें से दो बदमाश मास्क लगाकर ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर गए। जबकि तीसरा व्यक्ति बाइक पर ही बैठा रहा।
इसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी के संचालक संदीप पटेल को अपने कब्जे में ले लिया और दराज में रखे करीब दो लाख साठ हजार रुपए की लूट कर ली। भागने के दौरान बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र का शटर बाहर से लगा दिया और बड़े ही आराम से बाइक पर बैठकर तीनों लुटेरे रामघाट की ओर निकल गए।
ग्राहक सेवा केंद्र के पास मौजूद लोगों को घटना का एहसास तब हुआ। जब शटर उठाकर सीएसपी संचालक ने शोर मचाना शुरू किया। तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। हिलसा एएसपी शैलजा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद नगरनौसा थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुँच मामले की जांच की जा रही है।
बदमाशों के भागने के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। एफएसएल टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
नालंदा से राज की रिपोर्ट